बहुचर्चित जस्सी सिद्धू कत्ल कांड- मां और मामा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मालेरकोटला, 29 जनवरी (अ.स.): बहुचर्चित जस्सी सिद्धू कत्ल कांड में आरोपियों का 4 दिन का रिमांड माननीय जज हरप्रीत सिंह सिमक जूनियर डिवीजन द्वारा दिया गया था जो खत्म हो गया था जिसके चलते अमरगढ़ पुलिस द्वारा आज दोबारा दोनों मुख्य आरोपियों मलकीत कौर सिद्वू (मां) और सुरजीत सिंह बदेशा (मामा) को पेशी के लिए मालेरकोटला अदालत में लाया गया। पुलिस द्वारा अदालत से 2 दिन के रिमांड की मांग की थी परंतु अदालत द्वारा रिमांड देने से इंकार करते आरोपियों को 12 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाते ज़िला जेल संगरूर भेज दिया। इस मौके अमरगढ़ के डी.एस.पी. पलविन्द्र सिंह चीमां ने जानकारी देते बताया कि उनको अदालत द्वारा रिमांड नहीं दिया गया जिस कारण पुलिस ज़िला जेल संगरूर में दोनों आरोपियों को संगरूर जेल छोड़ने जा रही है। उधर इस मामले संबंधी जस्सी सिद्वू के पति सुखविन्द्र सिंह उर्फ मिट्ठू के वकील अश्विनी चौधरी ने कहा कि पुलिस द्वारा कई सवालों के जवाब पूछे गए थे जिनके जवाब मिल गए हैं परंतु अभी और भी सवालों के जवाब चाहिए जो रह गए हैं।