स्वाइन फ्लू का कहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब और गुजरात में भेजी टीमें 

नई दिल्ली, 09 फरवरी - पंजाब और गुजरात में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति का जायजा लेने पर बीमारी के निपटारे के लिए दोनों राज्यों की सहायता के लिए दो टीमें भेजी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में 7 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के कारण 54 लोगों की मौत हुई है और 1,187 मामले सामने आए हैं। वहीं पंजाब में स्वाइन फ्लू से 30 लोगों की मौत हो गई है और 301 मामले सामने आए हैं। इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दो केंद्रीय टीमों को गुजरात और पंजाब भेजा गया है, क्योंकि यहां स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।