बीकानेर ज़मीन घोटाला में वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ की संपत्ति कुर्क

नई दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बीकानेर ज़मीन घोटाले के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की एक कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। एजेंसी ने कहा,‘कुर्क की गई संपत्तियों में 4 लोगों की 18,59,500 रुपये की चल संपत्तियां और रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी मैसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटलिटी (प्राइवेट) लिमिटेड (अब एलएलपी) के स्वामित्व वाली 4,43,36,550 रुपये कीमत वाली एक अचल संपत्ति, जो नई दिल्ली के 268, सुखदेव विहार में स्थित है, शामिल हैं।’