अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर की श्रीनगर स्थित संपत्ति कुर्क
श्रीनगर, 02 मार्च - जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर की श्रीनगर स्थित संपत्ति कुर्क की। मुश्ताक जरगर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (IC 814) को हाइजैक कर यात्रियों के बदले रिहा किया गया था।
#अल-उमर मुजाहिदीन
# संस्थापक
# कमांडर मुश्ताक जरगर
#श्रीनगर
#संपत्ति कुर्क