‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’ का शुभारम्भ

नई दिल्ली, 25 फरवरी (अ.स.) : कुम्भ मेला नि:संदेह इस धरती पर सबसे बड़ा और सबसे विशाल मेला है, जहां पूरी दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु, दर्शनार्थी और पर्यटक आते हैं। इस बार कुम्भ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में हो रहा है। असीम पवित्रता के इस कुम्भ में हर दिन करोड़ों लोग इस शहर की ओर रुख कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से भारत की अग्रणी फाईनांस कंपनी मुथूट फाईनांस ने कुम्भ में एक पहल की शुरुआत की है ‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’। ‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’ के साथ, मुथूट फाइनांस कुम्भ में आए सभी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क लॉकर सेवाएं प्रदान करेगा ताकि श्रद्धालु लॉकर में अपने ज़रूरी और कीमती सामान रखकर निश्चित होकर पवित्र स्नान के लिए जा सके। दिलचस्प बात यह है कि ‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’ को सोने का लुक और फील दिया गया है, जिसके साथ-साथ सुरक्षा के तमाम उपाय हैं। ‘मुथूट विश्वास की तिजोरी’  का उद्घाटन प्रयागराज की मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता द्वारा 3 फरवरी को किया गया।