दिल्ली से श्री ननकाना साहिब के लिए सजाए जाने वाला नगर कीर्तन का कल से होगा शुभारम्भ

अमृतसर, 26 अक्तूबर (अ.स.): गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना द्वारा दिल्ली से श्री ननकाना साहिब तक सजाए जाने वाले नगर कीर्तन के लिए सजाई जाने वाली पालकी साहिब वाली बस को दिल्ली कमेटी द्वारा गुरुद्वारा बंगला साहिब समूह में दाखिल न होने देने की निंदा करते हुए कांग्रेसी नेता हरजोत सिंह संधू ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का उल्लंघन किया है और उसे अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाए। 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए संधू ने कहा कि श्री अकाल तख्त के आदेशों का पालन करते हुए शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, शिरोमणि कमेटी को इस नगर कीर्तन में शामिल होने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन 28 अक्तूबर को दिल्ली से रवाना होगा और रात का विश्राम लुधियाना में करने के पश्चात् अगले दिन 29 अक्तूबर को सुलतानपुर लोधी के लिए रवाना होगा जहां रात ठहरने के बाद 30 अक्तूबर को अमृतसर व यहां से 31 अक्तूबर को वाघा सीमा पार कर ननकाना साहिब पहुंचेगा। 4 नवम्बर को यह नगर कीर्तन श्री करतारपुर साहिब में पालकी साहिब सुशोभित करके 6 नवम्बर को वतन वापिस लौटेगा। दिल्ली से इस नगर कीर्तन के रवाना होने मौके देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी इस अवसर पर शामिल होंगे।