जैश के आतंकवादियों के घरों से आपत्तिजनक दस्तावेज़ ज़ब्त

नई दिल्ली, 27 फरवरी (वार्ता) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों के घरों से वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज़ तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। एनआईए ने आज यहां एक बयान में बताया कि इन आतंकवादियों के घरों से आपत्तिजनक दस्तावेज, कूट भाषा में लिखे संदेश, वित्तीय लेन देन की जानकारी, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।