'स्वच्छ सर्वेक्षण 2019'में श्री मुक्तसर साहिब को पंजाब में मिला तीसरा सथान

श्री मुक्तसर साहिब, 06 मार्च - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - भारत सरकार की ओर से इस साल जनवरी में करवाए गए 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2019' में ऐतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब ने पंजाब भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर श्री मुक्तसर साहिब का 428वां रैंक आया था और यह देश के सबसे 10 गंदे शहरों में शुमार था परन्तु जिला प्रशासन, नगर कौंसिल और लोगों के भरसक प्रयासों  के कारण शहर यह दाग धोने में सफल रहा है। इसी संबंध में जिला प्रशासन की ओर से कुछ समय पहले 'मेरा मुक्तसर मेरा मान' मुहिम भी शुरू की गई थी।