गुड़ में 150 रुपए की और गिरावट

नई दिल्ली, 6 मार्च (एनएनएस) सप्लाई बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से हाल ही में गुड़ के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में में भी इसमें 100/150 रुपए क्विंटल की गिरावट आ सकती है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ से आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान गुड़ के भाव 100 रुपए घटकर चाकू  व पेड़ी 2600/2700 रुपए तथा ढैंया के भाव 2800/2900 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। हापुड़ मंडी में भी  बिहार-बंगाल की मांग कमजोर होने से गुड़ के भाव 30/40 रुपए घटकर बल्टी के भाव 850/880 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में गुड़ की आवक 4/5 गाड़ी के लगभग की रही। हालांकि वर्षा के कारण आवक कमजोर हो जाने तथा पंजाब, राजस्थान की मांग बढ़ने से मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ के भाव 25/30 रुपए बढ़कर चाकू 930/995 रुपए, खुरपा 900/ 930 रुपए तथा लड्डू के भाव 940/1000 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में गुड़ की आवक 5000 कट्टो के लगभग की रह गई। मंडी में गुड़ का स्टॉक 7 लाख कट्टे के लगभग हो गये। जो गत वर्ष की तुलना में 70 हजार कट्टे अधिक है। मुरादनगर, सामली व खतौली लाइन में नये गुड़की आवक मौसम साफ होने से आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना है। हालांकि महाराष्ट्र से सप्लाई कमजोर होने से मुंबई में भी गुड़ के भाव3900/4200 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। हालांकि अनुकूल मौसम होने के कारण देश में गन्ने की फसल अधिक है। जिसको देखते हुए अभी आने वाले अप्रैल माह तक गुड़ की आवक बनी रहेगी। दूसरी ओर उत्पादन अधिक होने के कारण चीनी की कीमतों में भी तेजी के आसार नहीं लग रहे हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए आगामी माह में गुड़ की कीमतों में तेजी के आसार नहीं लग रहे हैं। आवक बढ़ने पर 100/150 रुपए क्विंटल की गिरावट देखने को मिल सकती है।