पुलिस ने 92.50 लाख की नकदी पकड़ी

पटियाला, 14 मार्च (परगट सिंह): लोक सभा चुनावों के मद्देनज़र जारी आदर्श अचार संहिता को सख्ती के साथ लागू करने के लिए शुरू किए प्रयासों के अंतर्गत पटियाला पुलिस ने 92 लाख 50 हज़ार रुपए की नगदी बरामद की है। यहां ज़िला प्रशासनिक परिसर में ज़िला चुनाव अधिकारी -कम -डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित और एस.एस.पी. पटियाला स. मनदीप सिंह सिद्धू ने सयुक्त तौर पर की प्रैस कांफ्रैंस को सम्बोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने यह नगदी ज़ब्त करके आमदन कर विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया और इनफोरसमैंट डायरैक्टोरेट को अवगत करा दिया गया है। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोक सभा हलका पटियाला के अधीन आते 9 विधान सभा हलकों में तैनात स्टैटिक और सरवेलैंस और फ्लाईंग सुकैड की 9- 9टीमें पूरी चौकसी के साथ नज़र रख रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव कमीशन की तरफ से लागू किये अचार संहिता की सख्ती के साथ पालना करने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को 92.50 लाख रुपए बरामद करने की यह सफलता उस समय मिली जब डी.एस.पी. पातडां स. सुखअंमृत सिंह रंधावा के नेतृत्व मे ए.एस.आई. हरिन्दरपाल सिंह की पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे नरवाना रोड के पास नाकाबंदी की हुई थी। उन्होंने कहा कि बिना किसी योग्य दस्तावेज़ों के बड़ी मात्रा में नगदी लेकर जाना चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन है। स. सिद्धू ने बताया कि बीती रात करीब 9.30 बजे एक काले रंग की हुंडई कार नंबर पी.बी. 13 बी.सी. 2797 नरवाना की तरफ़ से आई कार को रोक कर जब इसकी तलाशी ली गई तो इसकी दोनों अगली सीटों के निचे से 92 लाख 50 हज़ार रुपए की नगदी मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब कार चालक रवि (करीब 23 वर्ष) पुत्र प्रेम चंद निवासी गांव शेरगढ़ और साथ वाले व्यक्ति सचिन (करीब 20 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी खनौरी से इस नगदी बारे पूछताछ की तो इन्होंने कोई तसल्लीबख़्श जवाब नहीं दिया,जिस कारण नगदी ज़ब्त कर ली गई है और पड़ताल की जा रही है कि यह नगदी कहां से और किस मंतव्य के लिए लाई गई थी।