हरा पट्टा-हैसियन में नरमी

नई दिल्ली, 17 मार्च (एजैंसी): ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान बारदाना बाजार में हरा पट्टा व हैसियन में मंदे का रुख रहा। उठाव न होने से पुराने बारदानें में कारोबार कमजोर रहा। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व लोकल की मांग कमजोर होने से स्टॉकिस्टों की बिकवाली से हरे पट्टे के भाव 25 रुपए मुलायम होकर 6075 रुपए प्रति 100 बोरी रह गये। रिसेलरों की बिकवाली आने से हैसियन के भाव भी 20/60 रुपए घटकर 44×8.12 के भाव 2750 रुपए, 40×7 के भाव 2100 रुपए, 34×8.12 के भाव 2125 रुपए, 40×8.12 के भाव 2500 रुपए प्रति 91.4 मीटर रह गये। धन की तंगी के कारण मांग घटने से सुतली 3 प्लाई × 14 व 28 पाउंड के भाव 5900/6000 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। पुराने बारदाने में भी मांग घटने से कारोबार कमजोर रहा। आटा वाली बोरी के भाव 2900/3000 रुपए तथा हरे पट्टे की बोरी के भाव 4500/5000 रुपए प्रति 100 बोरी पर सुस्त रहे।