नशे के मुद्दे पर कैप्टन ने लोगों को दिया धोखा : खैहरा

चंडीगढ़, 17 मार्च (अजायब सिंह औजला): पंजाब एकता पार्टी के प्रधान एवं पंजाब जम्हूरी गठबंधन के बठिंडा से लोकसभा के घोषित उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा ने आज चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा जो अपने 2 वर्षों की कारगुजारी को आंकड़ों को तोड़ मरोड़कर पेश करने के अतिरिक्त कुछ नहीं किया। खैहरा ने कहा कि चुनावों के समय लोगों से यह वायदा कि वह सत्ता संभालने के पश्चात चार सप्ताह के भीतर पंजाब में नशा खत्म कर देंगे परन्तु हुआ इसके विपरीत और नशे का कारोबार जैसे-तैसे चल रहा है और इस मामले पर कैप्टन ने पंजाब के लोगों को धोखा ही दिया है। खैहरा ने कहा कि नशों संबंधी स्वयं कांग्रेस के विधायक सुरजीत सिंह धीमान एवं विधायक जीरा के बयान भी लोगों के सामने आ चुके हैं। खैहरा ने कहा कि पहले कैप्टन सरकार के मंत्री राणा गुरजीत सिंह को इस वजह से मंत्रिमंडल से हाथ धोना पड़ा और अब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की कारगुजारी कि उनके द्वारा किस तरह अधिकारियों से बातचीत की जाती है वह भी जनता के सामने है।