भारत ने स्पैशल ओलम्पिक में जीते 368 पदक

नई दिल्ली, 22 मार्च (वार्ता) : भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में हुए स्पैशल ओलंम्पिक वर्ल्ड गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य सहित कुल 368 पदक जीत लिए। भारत का स्पैशल ओलंम्पिक में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने इन खेलों में 284 एथलीट उतारे थे। भारत ने नौंवीं बार इन खेलों में हिस्सा लिया।