विद्यार्थियों का रोल नंबर, नाम व विषय इत्यादि वाला कालम गायब

जंडियाला गुरु, 22 मार्च (अमृतपाल सिंह) : शिक्षा बोर्ड द्वारा लिए जाने वाली बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र में गलतियां आमतौर पर चर्चा का विषय रहती हैं। ऐसा ही कुछ आज भी शिक्षा विभाग की आठवीं कक्षा के हिंदी के प्रश्न-उत्तर पत्र में देखने को मिला। आज के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्र के ऊपर विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, क्लास के विषय इत्यादि को दर्ज करने वाला खाना ही गायब था। विद्यार्थियों को आज आठवीं कक्षा के हिंदी के पेपर के शुरू होते ही निराशा का सामना करना पड़ा। सभी परीक्षा देने वाले विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए जब उनको दी गई प्रश्न-उत्तर पत्रिकाओं के ऊपर उनके नाम, रोल नंबर, क्लास, विषय, स्कूल का नाम दर्शाने वाला कालम ही गायब था। विद्यार्थी हैरान- परेशान होकर रह गए वह सोचने पर विवश हो गए कि वह अपने डीटेल्स कहां पर लिखें। विद्यार्थी अध्यापकों को इस विषय में पूछ रहे थे। यहां यह भी बताने लायक है कि थोड़े दिन पहले ही आठवीं कक्षा की साइंस विषय से संबंधित परीक्षा हुई थी जिसमें विद्यार्थियों का नाम, रोल नंबर, तिथि इत्यादि लिखने वाला स्थान ही नहीं छपा था। शिक्षा बोर्ड को बच्चों के भविष्य को गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्या कहते हैं मंत्री इस विषय में शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस बात की विशेष जांच करवा लूंगा और जो भी कर्मचारी दोषी पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।