बठिंडा में एम्ज़ कांग्रेस ने नहीं, ‘बादलों’ ने लेट करवाया : ब्रह्म महिन्द्रा

चंडीगढ़, 25 मार्च (अ.स.): स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नहीं बल्कि ‘बादलों’ ने अपने विशेष हितों के लिए बठिंडा में एम्ज़ प्रोजैक्ट में देरी करवाई है। इसके अलावा इन कारणों के चलते मोहाली मैडीकल कालेज को अनुमति नहीं मिलने दी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा लगाए गए आरोपों कि पंजाब सरकार द्वारा लेट किए जाने के कारण बठिंडा एम्ज़ में कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं, के जवाब में कहा कि केन्द्रीय मंत्री इस बात से पूरी तरह अनजान लगते हैं कि बठिंडा में कक्षाएं शुरू नहीं हुईं जबकि उनके लिए फरीदकोट में पहले से मंजूरी मिल चुकी है। उन्हाेंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की ज़िम्मेवारी थी बल्कि केन्द्रीय मंत्री के हमसे उम्मीदों का स्वागत करते हैं, कि जो काम उनकी सरकार द्वारा 3 वर्षों में नहीं कर सकी, वह हमसे रातभर में पूरा किये जाने की उम्मीद करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने खुलासा किया कि एम्ज़ बठिंडा को 2014 में मंजूरी मिली थी। अकाली-भाजपा सरकार के पास इसे पूरा करने के लिए 3 वर्ष थे परंतु उन्होंने इस प्रोजैक्ट को न केवल बहुत लेट किया बल्कि इसका नींव पत्थर भी 2017 में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से मात्र एक माह पहले 11 नवम्बर 2016 को रखा गया, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रोजैक्ट को लेकर उनके इरादे गम्भीर नहीं थे। इसी तरह मोहाली मैडीकल कालेज को केन्द्र सरकार द्वारा इटेबलिशमैंट आफ न्यू मैडीकल कालेज अटैचड विद एग्जिस्टिंग डिस्ट्रिक्ट रैफरल हास्पीटल्ज़ योजना के तहत मंजूर किया गया था।