जापान में भूकंप के तेज झटके

टोक्यो, 27 मार्च - जापान के मियाजाकी प्रान्त में क्यूशू द्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर आज भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी प्रारंभिक तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गयी। जापानी मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 9:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसका केंद्र ह्युगा-नाडा सागर में था जो प्रशांत महासागर का हिस्सा है। 
जेएमए ने अपतटीय भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की। भूकंप के परिणामस्वरूप किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।