कठुआ दुष्कर्म मामले की बहस खत्म

पठानकोट, 3 जून (अ.स.): माननीय ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश पठानकोट की अदालत में बहुचर्चित कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले की बंद कमरे में सुनवाई हुई। इस दौरान इस मामले के सात कथित दोषी कड़ी सुरक्षा में गुरदासपुर से पठानकोट अदालत में लगभग दोपहर 1 बजे पहुंचे और अदालती कार्यवाही के पश्चात् सायं लगभग साढ़े तीन बजे गुरदासपुर केन्द्रीय जेल के लिए रवाना हो गए। बचाव पक्ष के वकील विक्रम व अंकुर शर्मा ने कथित दोषी प्रवेश के केस पर बहस की। बचाव पक्ष के वकील मास्टर मोहन लाल, वकील विक्रम व अंकुर शर्मा ने बताया कि इस केस का फैसला 10 जून को आने की सम्भावना है क्योंकि 5 जून को ईद की छुट्टी, 7 जून को शहीदी दिवस, 8 जून को दूसरा शनिवार और 9 को रविवार की छुट्टी है, जिस कारण अटकलें लगाई जा रही हैं कि केस का फैसला 10 जून को आने की सम्भावना है। जबकि इस संबंध मेें सरकारी पक्ष का कहना है कि केस के फैसले संबंधी 6 जून को पता चलेगा कि केस का फैसला कब आएगा परंतु इस संबंध में ज़िला सत्र न्यायाधीश डा. तेजविंदर सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की परंतु इस केस पर किसी भी समय फैसला हो सकता  है। कल 4 जून दिन मंगलवार को केस की अगली सुनवाई दौरान सरकारी वकील बचाव पक्ष द्वारा की बहस पर खंडन करेगा।