डॉलर एवं कोरोना दोनों की दहशत में सीपीओ-सोया तेल उछले

नई दिल्ली, 22 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह रुपए की तुलना में डॉलर दो रुपए के करीब और बढ़ जाने एवं कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप से उपभोक्ताओं की खाद्य तेलों में भी जमाखोरी बढ़ गयी। इस दोहरी मार से मंदे के दलदल के बाद सीपीओ व सोया तेल में 250/300 रुपए की तेजी आ गयी। वहीं सरसों भी बम्पर उत्पादन के बावजूद  50/60 रुपए एवं इसका तेल 80/90 रुपए तेज बोला गया। इसके अलावा सोया डीओसी भी नीचे के भाव में मजबूत बोली गई। आलोच्य सप्ताह डॉलर दो रुपए के करीब बढ़कर 75.35 रुपए का हो गया। जिससे आयात महंगा होने एवं कोरोना वायरस की दहशत में उपभोक्ताओं की जमाखोरी वाली खरीद चलने से रिटेल में 10/15 रुपए लीटर बढ़ाकर बेचने लगे। इसका प्रभाव मिलों व थोक आयातकों पर भी 250/300 रुपए तेजी के रूप में देखा गया। जो कांदला में सीपीओ 4100 रुपए बिका था, उसके भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। सोया रिफाइंड भी कांदला में 7450 रुपए से बढ़कर 7700 रुपए हो गया। आम उपभोक्ता मंडी में भी 100 रुपए लीटर वाला 115/120 रुपए बोले गये। सरसों तेल भी आम उपभोक्ताओं को 120/130 रुपए रिटेलर बेचने लगे, जबकि जयपुर पहुंच में कोटा, निवाई, टोंक लाइन का सरसों तेल पूरे सप्ताह के अंतराल 80 रुपए बढ़कर 8000/8010 रुपए प्रति क्विंटल ही तेज हो पाये।