सुप्रीम कोर्ट ने एम्स को पीजी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पर दिए ये निर्देश

नई दिल्ली, 11 जून - उच्चतम न्यायालय ने एम्स को पीजी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा एक महीने बाद आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि आईएनआई सीईटी 2021 परीक्षा के लिए 16 जून की तारीख तय करने का फैसला मनमाना है।

#सुप्रीम कोर्ट
# एम्स
# पीजी मेडिकल
# प्रवेश परीक्षा
# निर्देश