कोविड के दौरान शिमला में फिर से उबरे पर्यटन 

शिमला, 13 अक्टूबर -  कोविड के दौरान शिमला में पर्यटन उद्योग को हुए नुक्सान के बाद अब पर्यटन फिर से उबरने लगा है। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें उम्मीद हैं कि नवंबर और दिसंबर में हमारा काम अच्छा चल पाएं। 2 साल से शिमला में पर्यटन को नुक़सान हुआ है। नवरात्र में काफी पर्यटक आए हैं।"

#कोविड
#के
#दौरान
#शिमला
#में
#फिर
#से
#उबरे
#पर्यटन