राजपाल ने की बिक्रम मजीठिया से मुलाकात, 2022 के मतदान पर किया विचार - विमर्श
जालंधर, 24 नवम्बर - (सुखमिंदर) - आज शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया जालंधर पहुंचे। जिसके चलते जालंधर शहर से युवा अकाली दल प्रमुख सुखमिंदर सिंह राजपाल ने उनसे मुलाकात की। इस बैठक में आगामी मतदान को लेकर गठित की जाने वाली जत्थेबंधक टीम को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
#राजपाल
#ने
#की
#बिक्रम
#मजीठिया
#से
#मुलाकात
#
#2022
#के
#मतदान
#पर
#किया
#विचार
#-
#विमर्श