आज से देश में शुरू हो रहा 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन


नई दिल्ली, 03 जनवरी - देश में कोरोना वायरस और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर अब 1525 हो चुके हैं। अब सरकार ने 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। आज से वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो रही है।