जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर तवी नदी में गिरा 

उधमपुर, 22 जून - जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के समरोली इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन के चलते टूटकर तवी नदी में गिरा। एक पर्यटक ने बताया, “गाड़ी में बच्चे हैं जिनको परेशानी हो रही है। प्रशासन पहले ही बता दे। हम न आगे जा सकते हैं न पीछे जा सकते हैं।” उधमपुर के रियासी के DSP ट्रैफिक हिम्मत सिंह ने कहा कि, "भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का करीब 80-100 मीटर का हिस्सा टूट गया है। अगर बारिश नहीं हुई तो इसे साफ करने में कम से कम 2 दिन का समय लगेगा। जो भी पर्यटक या स्थानीय लोग इस रस्ते को इस्तेमाल करते हैं वे अभी इधर न आएं।"