भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली, 23 दिसंबर - पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि, भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन प्राइवेट सेंटर्स में उपलब्ध होगी, आज शाम CoWIN पर पेश की जाएगी। यह वैक्सीन सुई के जरिए नहीं बल्कि नाक के जरिए दी जाएगी।
#भारत बायोटेक
# इंट्रानेजल
#कोविड वैक्सीन
#हरी झंडी