सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा नाम': लॉन्च

 चंडीगढ़ , 7 अप्रैल - पंजाब सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब उनका तीसरा गाना 'मेरा नाम' 7 अप्रैल को लॉन्चहुआ । गाने में रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है। बीते दिनों इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से बरना बॉय ने मुलाकात की थी।