बालासोर रेल दुर्घटना के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित लौटे अपने घर
पूर्व मेदिनीपुर, 3 जून - बालासोर रेल दुर्घटना के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौटे। उन्होंने बताया, "हम खड़गपुर से चेन्नई जा रहे थे। बालासोर के पास ही हमें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, हमें बचने की उम्मीद नहीं थी।"
#बालासोर
# रेल दुर्घटना
# परिवार
# तीन सदस्य
# सुरक्षित
# घर