पूर्व मंत्री सिंगला के आवास पर भी पहुंची विजिलेंस
संगरूर, 7 जून (दमनजीत सिंह)- पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयिंदर सिंगला की संगरूर कोठी पर भी आज विजिलेंस ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक सिंगला के घर में 2 घंटे रुकी विजिलेंस टीम ने घर के अंदुरुनी भाग के साथ साथ बाहरी सड़क की भी जांच पड़ताल की है।