ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधी 

नई दिल्ली, 7 जून - भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ-साथ मैच अधिकारियों को इस महीने की शुरूआत में हुई ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए द ओवल में 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की शुरूआत से पहले काली पट्टी बांधे देखा गया।

#ओडिशा
# ट्रेन त्रासदी
# पीड़ितों
# भारत
# ऑस्ट्रेलिया
# खिलाड़ियों
# हाथों
# काली पट्टी