ओडिशा ट्रेन हादसा : 29 शवों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
भुवनेश्वर, 01 अगस्त - ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे को दो महीने बीत चुके हैं। दुर्घटनास्थल से बरामद 29 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। एम्स, भुवनेश्वर के अधीक्षक दिलीप कुमार परिदा ने कहा, "अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर को दो चरणों में कुल 162 शव मिले थे, जिनमें से 133 शव उनके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं।"