उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही! दिल्ली-NCR सहित 21 राज्यों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट


नई दिल्ली, 14 अगस्त -  देशभर में मानसून की जमाझम बारिश हो रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में इसकी रफ्तार में कमजोर पड़ी है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का ताडंव जारी है। बीते कुछ दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 14 अगस्त को उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार, एमपी सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

#उत्तराखंड-हिमाचल