गाजियाबाद में चलती स्कूल की बस में लगी आग, बड़ी घटना टली
नई दिल्ली, 21 अगस्त - गाजियाबाद में एक स्कूल बस में आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के मेरठ रोड पर रेयान स्कूल की बस में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे। ड्राइवर ने बस को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई।