मामला रोजाना स्पोक्समैन (Rozana Spokesman) अखबार द्वारा उच्चा दर बाबे नानक दा ट्रस्ट द्वारा किए घोटाले का : हाईकोर्ट ने अखबार के निदेशक जोगिंदर सिंह और जगजीत कौर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
चंडीगढ़, 12 सितंबर - स्पोक्समैन अखबार को चलाए जा रहे उच्चा दर बाबे नानक दा ट्रस्ट द्वारा किए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में पीड़ितों द्वारा दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने आज पंजाब सरकार सहित केंद्र सरकार और स्पोक्समैन अखबार के निदेशक जोगिंदर सिंह और जगजीत कौर को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। जालंधर के सतनाम सिंह और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है की उन्होंने ने भी इस ट्रस्ट के बहकावे में आकर धार्मिक कार्य में अपना योगदान देने के लिए भारी राशि लगाई थी, लेकिन बाद में उन्हे पता चला की उनके साथ धोखा किया गया है। उनके जैसे और भी बहुत से लोगों से इसी तरह का धोखाधड़ी की गई और उनकी लगाई राशि उन्हे वापिस भी नही की जा रही है। पिछले साल एक शिकायत पर चंडीगढ़ के SSP ने ED को पत्र लिख कर इस घोटाले की जांच का आग्रह किया था, जिस पर अब तक कोई कारवाई नही की गई है। लिहाजा अब इस घोटाले की उच्च स्तरीय या ED से जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज पंजाब और केंद्र सरकार सहित स्पोक्समैन के निदेशक जोगिंदर सिंह और जगजीत कौर को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।