महिलाओं की हितैषी बताने वाली सरकार का चेहरा मणिपुर में दिखा - रंजीत रंजन

नई दिल्ली, 21 सितंबर - राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि मैं महिला आरक्षण बिल का स्वागत करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि महिलाओं की भागिदारी हर जगह बढ़े, सदन में बढ़े, राजनीतिक परिवेश में बढ़े, लोगों के प्रतिनिधित्व करने में बढ़े। मैं एक आपत्ति दर्ज कराना चाहती हूं। महिला आरक्षण का आपने नाम दिया है, नारी शक्ति वंदन विधेयक, लेकिन इसका नाम महिला शक्ति विधेयक होना चहिए। मुझे लगता है कि यह संवैधानिक अधिकार है, यह कोई दैविक वर्दान नहीं है। यह कोई प्रधानमंत्री का या आपका दिया हुआ दया का पात्र नहीं है। यह हमारा एक संवैधानिक अधिकार है।