एशियाई खेल: वुशू में भारत के लिए कांस्य पदक पक्का
हांगझू, 25 सितंबर - चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में वुशु में भारत की पदक की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए, मणिपुर की रोशिबिना नौरेम देवी महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं और भारत के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है।