उड़ानों में हो रही देरी को लेकर DGCA ने जारी किया SoP

नई दिल्ली, 15 जनवरी - देश भर में आए दिन उड़ानों में हो रही देरी को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एसओपी जारी करते हुए कहा कि एयरलाइंस उन उड़ानों को पर्याप्त समय पहले रद्द कर सकती हैं, जिनमें 3 घंटे से अधिक की देरी होने की संभावना है। डीजीसीए ने एसओपी में कहा, "कोहरे के मौसम और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए, भीड़भाड़ को कम करने की दृष्टि से एयरलाइंस ऐसी उड़ानों को पर्याप्त समय पहले रद्द कर सकती हैं, जिनमें 3 घंटे की अवधि से अधिक देरी होने या परिणामस्वरूप देरी होने की आशंका है।