मैं अकेला सब पर भारी पड़ रहा हूं - तेजस्वी यादव

पटना, 12 मई - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... वे(प्रधानमंत्री) रोड शो करें, हमने तो जॉब शो किया है। आप 8-10 बार बिहार आ चुके हैं लेकिन बिहार के लिए अगले पांच साल के लिए उनका क्या विज़न है यह नहीं बताया है... आपने जितने वादे कि थे उसमें से एक भी पूरे नहीं किए गए। बिहार में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राजनाथ सिंह जी, जेपी नड्डा, नितीन गडकरी, अनेकों राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं और मैं यहां अकेला इन सब पर भारी पड़ रहा हूं..."