नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में मिली संदिग्ध वस्तु, जांच विस्फोटक नहीं होने का खुलासा 

नई दिल्ली, 31 मई - दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पहाड़गंज की तरफ कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएँ मिली थीं। बीडीएस ने इसकी जाँच की, उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला और कोई खतरा नहीं है। जो ग्रेनेड मिला है, वह आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला वॉल ग्रेनेड है, जिसमें पटाखे का बारूद डालकर ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है जिससे जान-माल को नुकसान पहुँचे। कोई अफरा-तफरी जैसा माहौल नहीं है, मौके पर सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है। आगे एनएसजी आकर इसे अपने कब्जे में ले लेगी।