हरियाणा: केंद्रीय मंत्री ने करवाया इंद्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप का नामांकन

करनाल (कुलदीप सैनी), 10 सितम्बर - करनाल की इंद्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम कुमार कश्यप ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। इससे पूर्व भाजपा के उम्मीदवार राम कुमार कश्यप ने इंद्री में एक जनसभा को संबोधित किया जहां से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। बाद में एसडीएम ऑफिस पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किया।  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, और इंद्री से भी जिस प्रकार से उनकी जनसभा में और रोड शो में लोग शामिल हुए उस हिसाब से निश्चित तौर पर उनकी पुनः यहां से जीत होगी।

#हरियाणा: केंद्रीय मंत्री ने करवाया इंद्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप का नामांकन