सनावर के विद्यार्थियों ने बाढ़ पीड़ितों हेतु दिया योगदान
कसौली (विशाल वर्मा), 22 सितंबर - दि लॉरेंस स्कूल, सनावर के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी जेब खर्च राशि आपदा राहत कोष में दान की। विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय अधिकारियों संग ज़िला उपायुक्त, सोलन को चेक सौंपा।
इस पहल से विद्यार्थियों की सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा की भावना झलकती है।
प्रधानाचार्य हिममत सिंह ढिल्लों ने कहा कि शिक्षा का असली मूल्य मानवीय मूल्यों – करुणा, सेवा और उत्तरदायित्व में निहित है।
ज़िला उपायुक्त, सोलन ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की संवेदनशीलता को सराहा।
#सनावर
# विद्यार्थियों
# बाढ़ पीड़ितों