हैरत-कांगड़ा पुलिस ने पकड़ी भांग की हाइब्रिड खेती, प्रदेश भर में इस तरह का पहला मामला आया सामने 

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), 22 सितंबर (सौरभ अटवाल)- जिला में हाइब्रिड ढंग से भांग की खेती का पहला मामला सामने आया है पुलिस ने खेती को नष्ट करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार पुलिस को पहले से सूचना थी कि कि कांगड़ा जिले का रौंखर निवासी अपने घर में हाईब्रिड तरीके से भांग की खेती को तैयार करने के बाद इसको विदेशी पर्यटकों को बेच रहा है जानकारी के अनुसार धर्मशाला पर्यटन क्षेत्र में होने वाली विदेशियों की पार्टीयों में यहीं से हाई क्वालिटी चरस की सप्लाई की जाती थी तथा एसपी कांगड़ा अशोक रत्न की अगुवाई में पुलिस पिछले एक माह से इस मामले की व्यापक छानबीन में जुटी हुईँ थी छानबीन में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की स्पेशल इनवैस्टिशन यूनिट की टीम नगरोटा बगवां क्षेत्र के तहत आने वाले गांव के इस घर में पहुंची तो खेती में प्रयुक्त की जा रही तकनीक को देख कर दंग रह गई आरोपी के परिवार में कोई नहीं है तथा वो अकेला ही यहां रहता है हाइब्रिड भांग को तैयार करने के लिए उसने 24 डिग्री का वांछित टेंपरेचर मैंटेन करने के लिए कमरों में बाकायदा पंखे लगा रखे थो तथा तापमान को मापने के लिए थर्मामीटर भी लगा रखे थे पानी की हल्की बोछारों के लिए सिस्टेमैटिक ढंग से पाईपें लगाई गई थी तथा भांग को सुखाने के लिए तारे लगाई गई थी जानकारी के अनुसार आरोपी मैक्लोडग़ंज में करंसी एक्सचेंज का काम करता था तथा अपने घर के कमरों तथा छत पर हाइब्रिड तरीके से तैयार की जाने वाली भांग को प्रोसेस करने के बाद विदेशी ग्राहकों को महंगे दामों में इसे बेचता था आरोपी 50 वर्षीय समीर डोगरा के माता-पिता की मौत हो चुकी थी तथा वो अकेले ही घर में रहता था पुलिस की दबिश के बाद यहां हाइब्रिड ढंग से लगाए गए भांग के पौधे बरामद किए गए न सिर्फ कांगड़ा जिला बल्कि पूरे प्रदेश के इस तरह का पहला मामला देख कर एनडीपीएस मामलों में विशेष ढंग व तकनीक से काम करने वाली एसआईयू टीम भी यहां के हालात को देख कर हैरान रह गई इसके बाद तुरंत पुलिस टीम ने आला पुलिस अफसरों को सूचित किया इसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर की मौजूदगी में पुलिस ने भांग के पौधों को नष्ट करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कारवाई की जा रही है। 
 
घर में बरामद हुए पौधे तथा विदेशी करंसी


जांच में गमलों तथा कमरों में लगाए भांग के 23 पौधे, 13 भांग की कलमें, जड सहित,  तीन पोलीथीन पार्दर्शी लिफाफों में भांग सूखी पतीयां, भांग के गांठ लगे हुये,  लेंटर पर बने कमरे में बन्धी रस्सीयों के उपर 27 पौधे/ टहनीयों के अलावा 11 डॉलर, नेपाली मुद्रा के दो नोट तथा 13300 रूपए भारतीय करंसी बरामद हुए हैं। 

मामले की पुष्टि करते हुए धर्मशाला स्थित एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि ये एक अनोखा मामला था जिसमें भांग की खेती को घर के कमरों तथा छत पर हाइब्रिड तकनीक से किया जा रहा था उन्होंने पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में इस तरह का ये पहला ही मामला है उन्होंने कहा कि मौके पर ही भांग की खेती को नष्ट करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कारवाई की जा रही है।

#हैरत-कांगड़ा पुलिस ने पकड़ी भांग की हाइब्रिड खेती
# प्रदेश भर में इस तरह का पहला मामला आया सामने