ड्रोन देखे जाने के बाद डेनमार्क के कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द
कोपेनहेगन , 23 सितंबर - डेनमार्क के कोपेनहेगन एयरपोर्ट में ड्रोन देखे जाने के बाद उसे बंद कर दिया गया। ड्रोन दिखने के बाद करीब 15 फ्लाइट्स को अपनी निर्धारित उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता लिज एगर्ले कुर्स्टीन ने कहा कि दो से तीन अज्ञात ड्रोन देखे जाने के कारण कोपेनहेगन हवाई अड्डे के ऊपर का हवाई क्षेत्र रात सोमवार शाम से बंद कर दिया गया है। यहां फिलहाल कोई भी विमान न तो उड़ान भर सकता है और न ही उतर सकता है। कोपेनहेगन पुलिस ने कहा है कि तीन या चार बड़े ड्रोन हवाई अड्डे के ऊपर उड़ते देखे गए थे। ड्यूटी ऑफिसर एनेट ओस्टेनफेल्ड ने बताया कि वे अभी भी आगे-पीछे उड़ रहे थे।
#कोपेनहेगन एयरपोर्ट