लोक हित जिनके जीवन का एकमात्र ध्येय रहा

एक सफल राजनेता डा. अविनाश राय खन्ना से रू-ब-रू

-सिमर सदोष

समीक्षा हेतु  पुस्तक : प्रेरणादायक एक स़फर (एक साक्षात्कार—जीवन-यात्रा प्रसंग) साक्षात्कार-कर्ता: डा. ज्योति वर्मा, होशियारपुर, सम्पर्क : 95010-20568 साक्षात्कार हेतु विभूति : डा. अविनाश राय खन्ना, पूर्व विधायक/पूर्व सांसद।
डा. अविनाश राय खन्ना देश और समाज की एक अति लोकप्रिय, सम्मानीय और समाज-हेतु एक हितकारी विभूति हैं। वह अतीव दूरदर्शी, बुद्धिमान नेता हैं। जन-साधारण से लेकर उच्च राष्ट्रीय स्तर के लोगों में उनकी पहचान है। वह नेता तो बेशक देश के सभी वर्गों, के लोगों के लिए हैं, किन्तु समाज के सामान्य वर्ग अति गरीब और दलित-पिछड़ा वर्ग के प्रति उनकी सहानुभूति और संवेदनाएं अक्सर उन्मुक्त रूप से प्रवाहित होती हैं। राष्ट्रवाद और देश-भक्ति की भावनाओं का स्रोत उनके दिल और दिमाग में एक साथ उपजता है। सादा-दिल और सद्-विचारों के धारणी श्री अविनाश राय खन्ना सभी वर्गों के लोगों के सहायक और सहायता-कर्ता हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी योग्यता, क्षमता, उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता, उनकी सामाजिक विलक्षणता, उनके चारित्रिक गुणों, उनकी सादगी और उनकी प्रतिबद्धता को लेकर किये गये एक साक्षात्कार को होशियारपुर की एक युवा प्रतिभा डा. ज्योति वर्मा ने पुस्तक रूप में प्रकाशित कराया है। पिछले दिनों वह अपनी धर्म पत्नी श्रीमती मीनाक्षी खन्ना के साथ अपने बारे में लिखित/सम्पादित पुस्तक पद्म-भूषण डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द को भेंट करने आए थे। नि:संदेह यह पुस्तक देश, समाज और हिन्दी साहित्य के लिए एक बहुमूल्य कृति बन पड़ी है। वहीं इस पुस्तक के ज़रिये डा. ज्योति वर्मा ने डा. अविनाश राय खन्ना के जीवन के कुछ अन्य ऐसे पृष्ठों पर भी प्रकाश डाला है जो अब तक अनछुए रह गये थे।
मौजूदा राजनीति में बेशक वर्तमान दौर की कुछ हीनताएं दिखाई दी हैं, किन्तु श्री अविनाश राय खन्ना जी की ईमानदारी, प्रतिबद्धता और दयान्तदारी सदैव किसी भी प्रकार के प्रश्न-चिन्हों से मुक्त रही है। वह राजनीति के प्रवाह के साथ उभरती लहरों पर नहीं चले, अपितु राजनीति की प्रत्येक धारा को उन्होंने अपनी सोच और विचारों के अनुरूप ढाल कर इस्तेमाल किया। ऐसे वर्णन को डा. ज्योति वर्मा ने इस पुस्तक में उदाहरण और उद्धरणों के साथ प्रस्तुत किया है।
डा. अविनाश राय खन्ना के सम्पूर्ण जीवन-वृत्तांत को डा. ज्योति वर्मा ने इक्कीस पायदानों के ज़रिये परवान चढ़ाया है—जीवन सारांश से लेकर प्रमाण पत्र, उपलब्धियां और सम्मान चिन्ह तथा डा. अविनाश राय के जीवन के अविस्मरणीय पल, अविस्मरणीय स़फर-ईमानदारी, संबल, राजनीतिक स़फर, जीवनोद्देश्य शीर्षक तले डा. ज्योति ने बहुत कुछ कह दिया है। जीवन यात्रा, प्रेरक घटनाएं व प्रसंग, प्रेरक प्रसंग अन्य सामाजिक उत्थान कार्य, चिकित्सा सुविधाएं और विदेश में फंसे लोगों के माध्यम से डा. अविनाश राय खन्ना के यत्नों और प्रयासों का ज़िक्र करके डा. ज्योति ने एक सागर को कूजे में भरने का सायास प्रयास किया है। जल-संरक्षण और नारी सशक्तिकरण के पक्ष में डा. अविनाश राय खन्ना के सद्-प्रयत्नों को डा. ज्योति ने मोर-पंखी के तौर पर संवारा है।
डा. अविनाश राय खन्ना पारिवारिक तौर पर एक सुखद, खुश और खुशहाल इकाई के पूरक हैं। श्री अविनाश राय खन्ना जी की धर्म पत्नी का नाम श्रीमती मीनाक्षी खन्ना हैं। उनकी एक बेटी शिखा उड़न-खटोला यानि हवाई जहाज़ की पायलट हैं। उनके पति डा. कपिल और इन दोनों के दो पुत्र हैं। खन्ना जी का एक बेटा पीयूष हरियाणा सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर हैं। पीयूष की धर्म-पत्नी डा. दीप शिखा से उन्हें एक पुत्र-रत्न प्राप्त है।
कुल मिला कर प्रस्तुत पुस्तक एक सामाजिक प्रहरी, राजनीतिक नेता, नैतिक पुरुष, समाज-संरक्षक और उदार-मना हस्ती को साक्षात् रू-ब-रू कराने जैसा है। जैसे किसी ग्रामीण मुआशिरे में जनवरी मास की गुनगुनी धूप में कोई बीर बहूटी रुमक-रुमक पांवों से आगे बढ़ती है, वैसे  ही इस पुस्तक के भिन्न-भिन्न अध्याय धीरे-धीरे आगे बढ़ कर कथा को सम्पूर्णता की ओर ले जाते हैं।
डा. ज्योति वर्मा का यह प्रयास हिन्दी साहित्य जगत खासकर जीवन-कथात्मक धरातल पर विशेष थाती बन कर मौजूद रहेगा, ऐसा मेरा विश्वास है। एक अच्छी कृति के लिए डा. ज्योति वर्मा को बदाई। साधुवाद!!

#लोक हित जिनके जीवन का एकमात्र ध्येय रहा