नाइजीरियाई वायुसेना के हवाई हमले में पांच बंदूकधारियों की मौत

अबुजा, 02 अप्रैल - नाइजीरियाई वायुसेना (एनएएफ) का कहना है कि उसके विशेष बल के दल ने देश के पश्चिमोत्तर राज्य जामफारा के दो गावों में हवाई हमले किए, जिसमें पांच बंदूकधारियों की मौत हो गई है। एनएएफ के प्रवक्ता इबिकुनले दरमोला ने कहा कि बंदूकधारियों ने जामफारा की राजधानी गुसाऊ में हेइन माहे और हेइन कानवा गांवों पर रविवार को हमला किया था। सेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले में कई हमलावर घायल अवस्था में जंगल की ओर भाग गए। श्री दरमोला ने कहा कि हमले के दौरान दो महिला और एक बच्चे सहित कुछ गांववालों का अपरहण कर लिया गया था। हालांकि वायु सेना ने अपरहण किए गए लोगों को बंदूकधारियों से बचा लिया। उल्लेखनीय है कि जामफारा और कडुना राज्य ने हाल के महीनों में बंदूकधारियों द्वारा कई बार हमले का दंश सहा है।