पंजाब में भारी मात्रा में नशा और नकदी पकड़े जाने पर हरपाल चीमा ने जताई चिंता

संगरूर, 06 अप्रैल - (धीरज पशोरिया) - चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पंजाब में 116 करोड़ 18 लाख रुपए का नशा और 16.51 करोड़ रुपए की नगदी पकड़े जाने पर चिंता जताते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब को नशे में डुबाने वाले अब लोकसभा चुनाव को भी गलत तरीकों के साथ हाइजैक करना चाहते हैं परन्तु अब पंजाब के लोग पूरी तरह सचेत हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तीखे हमले करते चीमा ने कहा कि गुटका साहिब की कसम लेकर चार हफ़्तों में पंजाब को नशामुक्त का वादा करने वाले कैप्टन भी अब नशा तस्करों में घिर गए है। जिस कारण नशे पर नकेल डालने के लिए बनाई एसटीएफ भी बुरी तरह फेल हो चुकी है।