पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को भेजा समन

इस्लामाबाद, 08 अप्रैल - पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही की चेतावनी देते हुए समन भेजा है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने बीते दिन ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। फैजल ने कहा कि विदेश मंत्रालय की बैठक के बाद भारतीय उप-उच्चायुक्त को समन किया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बीते दिन भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने की बात कही थी। उन्होंने मुल्तान में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा थी कि पाकिस्तान को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत आने वाली 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।