नरसंहार के शहीदों को 'शहीद' का दर्जा देने के मामले में गंभीर नहीं केंद्र सरकार - औजला

अमृतसर,13 अप्रैल - (सुरिन्दर कोछड, हरमिन्दर सिंह) - बीती देर रात अमृतसर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने आज प्रातःकाल 8.30 बजे स्थानीय जलियांवाला बाग में पहुंचकर नरसंहार के शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट किये। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की इंचार्ज आशा कुमारी, पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, श्री ओम प्रकाश सोनी, सुखबिन्दर सिंह सुख सरकारिया, सुखजिन्दर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। जलियांवाला बाग में अमृतसर से लोकसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार स: गुरजीत सिंह औजला ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि अफसोस की बात है कि जलियांवाला बाग के नरसंहार के 100 वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार नरसंहार के शहीदों को 'शहीद' का दर्जा देने के मामले में अनजान बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वह इन शहीदों को बनता सम्मान और इनके वारिसों को तामिल पत्र देने की मांग संसद में जरूर रखेंगे।