श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा 12 सिख संगठनात्मक कोआर्डीनेशन कमेटी का गठन

अमृतसर, 17 अप्रैल (राजेश कुमार) : श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा आज विश्व स्तर पर सिख भाईचारे के साथ तालमेल करने के लिए एक कोआर्डीनेशन कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 12 सिख जत्थेबंदियों को शामिल किया गया है। आज यहां सचिवालय में विभिन्न सिख जत्थेबंदियों की बुलाई एकत्रता के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि विश्व स्तर पर तालमेल रखने के लिए कोर्डीनेशन कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 12 अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस कोआर्डीनेशन कमेटी को सितम्बर या अक्तूबर महीने में सुल्तानपुर लोधी में एक बड़े स्तॅर पर सिख यूथ कांफ्रैंस करवाने के लिए भी कहा गया है तांकि उसमें साबत सूरत सिख नौजवानों को बुलाकर सिख वक्ताओं द्वारा उनका मार्ग दर्शन किया जाये। इस मौके पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने डा. स्वरूप सिंह द्वारा लिखी पुस्तक सिखों की विचित्र गाथा को भी रिलीज किया। उन्होने कहा कि लेखक द्वारा पहले भी सिख कौम को ऐसी पुस्तकें समर्पित कर चुके है और इस नई पुस्तक में उन्होने सिखों की महान व विचित्र गाथाओं का उल्लेख किया है जो सराहनीय कदम है।