पार्टी विरुद्ध चलने वाले विधायकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : अमन अरोड़ा

अमृतसर, 19 अप्रैल (अ.स.): आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अमृतसर प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के क्षेत्र में चुनावी अभियान का जायजा लेने पहुंचे अभियान कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक अमन अरोड़ा ने स्पष्ट करते कहा कि सुखपाल सिंह खैहरा से चलने वाले पार्टी से बागी हुए विधायकों द्वारा यदि लोकसभा चुनावों दौरान पार्टी विरुद्द भुगतने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी के कई रूष्ट हुए वरिष्ठ वालंटियरों को पार्टी में शामिल करने के अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि पार्टी द्वारा डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया गया और ऐसे में राष्ट्रीय प्रधान अरविन्द केजरीवाल भी मई में प्रचार के लिए पंजाब आएंगे। जगमीत सिंह बराड़ की शिरोमणि अकाली दल में शमूलियत को डूबते को तिनके का सहारा करार देते अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी खालड़ा परिवार की तहेदिल से सम्मान करती है परन्तु कुछ लोग खालड़ा की शहीदी को नोट एवं वोट बटोरने के लिए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार पर तीखे हमले करते कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को लोगों के कटघरे में लेकर जाएंगे। उन्होंने लोगों को अपील की कि यदि कांग्रेस एवं भाजपा ने लोगों से किए वायदे पूरे किए हैं तो उनको वोट डाल दो नहीं तो आम आदमी पार्टी को एक मौका अवश्य दिया जाए। इस अवसर पर क्षेत्र दक्षिणी इंचार्ज डा. इन्द्रबीर सिंह निज्झर, अशोक तलवार, मैडम जीवनजोत, शहरी उपप्रधान राजिन्द्र पलाह, सोहन सिंह नागी, हरिन्द्र सिंह, विपन, डा. इन्द्रपाल, जगदीप सिंह आदि उपस्थित थे।