जुमलेबाज़ी नहीं पक्के इरादे पर आधारित है ‘आप’ का चुनाव घोषणा पत्र : अमन अरोड़ा

चंडीगढ़, 9 मई (अजायब सिंह औजला): आम आदमी पार्टी पंजाब द्वारा आज चंडीगढ़ में पंजाब केन्द्रित 11 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र को जारी किया गया। यह रस्म पार्टी के चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन व सुनाम क्षेत्र से विधायक अमन अरोड़ा द्वारा अदा की गईं। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के लीगल विंग के प्रदेश प्रधान एडवोकेट जसतेज सिंह, चुनाव प्रचार कमेटी के सदस्य व प्रवक्ता नील गर्ग व कोर कमेटी सदस्य व स्टेट मीडिया हैड मनजीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते अमन अरोड़ा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में रिवायती पार्टियों द्वारा कोई चुनाव घोषणा पत्र लोगों के सामने नहीं लाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका चुनाव घोषणा पत्र कोई जुमलेबाज़ी नहीं, कोई झूठ वायदे नहीं यह सिर्फ पार्टी के पक्के इरादों पर आधारित है। अपने 11 सूत्रीय चुनाव घोषणा पत्र का ज़िक्र करते अमन अरोड़ा ने चुनाव घोषणा पत्र व अपनी पार्टी के पक्के इरादों की बात करते चुनाव घोषणा पत्र के नुक्ते सांझे किये। अपने चुनाव घोषणा पत्र में आप द्वारा पहले नम्बर पर किसानों की बात की गई है, जिसमें उन्होंने स्वामीनाथन आयोग (लागत मूल्य का 1.5 गुणा) की रिपोर्ट लागू कराने के लिए केन्द्र सरकार को मजबूर करने की बात कही गई है। इस के साथ ही पंजाब व एग्रो बेसड इंडस्ट्री लाकर किसानों की आय बढ़ाने व आत्महत्याएं रोके जाने प्रति प्रयास करने, पहाड़ी राज्यों की तज़र् पर पंजाब की इंडस्ट्री के लिए ‘एक देश-एक टैक्स’ के तहत स्पैशल पैकेज के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने व व्यापारियों की भलाई के लिए जी.एस.टी. की दरों को घटाना व सरल बनाने के प्रयास करने की भी हामी भरी गई है। इसके अलावा पंजाब में एम्ज़ व पी.जी.आई. की तर्ज़ पर अन्य सरकारी अस्पतालों को लाने, प्रोफैशनल शिक्षा को प्रफुल्लित करना आदि का भी ज़िक्र किया गया है।