माफिया और भ्रष्टाचार के कारण प्रत्येक वर्ष 25000 करोड़ का चूना : अमन अरोड़ा

चंडीगढ़, 25 नवम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल को चिट्ठी लिख कर पंजाब के आर्थिक हालातों को गंभीरता से लेने हेतु कहा है। उन्होंने लिखा कि माफिया और भ्रष्टाचार की राज्य में बुरी आर्थिक हालत हेतु जिम्मेवार हैं, जिस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि माफिया और भ्रष्टाचार के कारण पंजाब के वित्त को वार्षिक 25000 करोड़ रुपये का चूना लग रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री को अपील की कि वह पंजाब के खजाने प्रति अपनी जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री और अपने कैबिनेट साथियों को इस तरफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार करें। उन्होंने चिट्ठी में कहा कि मौजूदा समय में पंजाब वित्त एमरजैंसी की गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और इसका कारण भ्रष्टाचार है। उन्होंने लिखा कि केन्द्र द्वारा मात्र 4100 करोड़ रुपये के मिलने की आ रही देरी के कारण पंजाब सरकार का खजाना घुटनों के बल हो पाया है और दो वर्ष बाद जब जी.एस.टी. के पांच वर्ष पूरे हो जाएंगे और जी.एस.टी. का मुआवज़ा केन्द्र सरकार से मिलना बंद हो जायेगा उस समय पंजाब की स्थिति क्या होगी और  पंजाब का गुज़ारा कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को समय रहते इसका मूल्यांकन करते हुए प्रभावशाली कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि पंजाब सरकार माईनिंग, शराब, ट्रांसपोर्ट और पावर जैसे कुछ विभागों से ही माफिया समाप्त कर दे तो प्रतिदिन सरकारी कामों में होते भ्रष्टाचार को नुकेल पा ली जाये तो 25000 करोड़ रुपये वार्षिक सरकारी खजाने में अतिरिक्त आ सकते हैं।